Delhi Assembly Election Voting 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. देश की राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. वही इस दौरान राजधानी के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM मशीनों में कैद हो जाएगा. वही नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.
आम आदमी पार्टी (AAP) जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की जंग में जुटी है तो वहीं भाजपा-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी को कब्ज़ा की जद्दोजहद में है. भाजपा 26 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है.
राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वही मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वही मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने डाला वोट
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी वोट डाल दिया है. उन्होंने निजामुद्दीन ईस्ट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सुबह 11.30 बजे करेंगी मतदान
कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी सुबह करीब 11.30 बजे मतदान करेंगी. वे वोट डालने के लिए निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पहुंचेंगी. सोनिया के साथ प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है.
वोटिंग के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?
नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें. ऐसे हजारों काम हैं जो हम करने जा रहे हैं. पीएम मोदी का नेतृत्व रहेगा. दिल्ली में एक सरकार बनेगी, जो यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान योजना, रोजगार सहित सभी प्रमुख योजनाओं को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा.
‘लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण’
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी मतदान किया है. उन्होंने कहा है कि, मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली के विकास और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और सुशासन के लिए वोट करें.
मतदान के बाद क्या बोले CEC राजीव कुमार ?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यू मोती बाग में स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. CEC राजीव कुमार ने कहा है कि, सभी ने मिलकर बहुत मेहनत की है. आज डेढ़ लाख से ज्यादा लोग चुनाव कराने में लगे हुए हैं. कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं. हर किसी को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए. और मुझे यकीन है कि दिल्ली में भारी मतदान होगा. युवा मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो उत्साहजनक है. हमने उन्हें प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत की है, क्योंकि वे लोकतंत्र के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. बाबरपुर सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने भी मतदान किया है.
पहले 2 घंटे के मतदान में मुस्तफाबाद विधानसभा सबसे आगे
दिल्ली विधानसभा में पहले 2 घंटे की वोटिंग का टर्नआउट सामने आ गया है. वही सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्ताफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई है. यह वही इलाका है, जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. मुस्तफाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है.
कहां कितनी वोटिंग
1. मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है.
2. करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है.
3. चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है.
4. सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है.
5. नई दिल्ली: 7 फीसदी, जंगपुरा: 7.5%, कालकाजी: 6.2%
दिल्ली सीएम आतिशी ने किया मतदान
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा,’धर्म युद्ध में भगवान हमारे साथ हैं. धर्म युद्ध में काम और सच्चाई की जीत होगी. इस चुनाव में भाजपा और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है. चुनाव में दिल्ली पुलिस ने भाजपा की मदद की है.’
