Delhi Assembly Election Voting 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. देश की राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. वही इस दौरान राजधानी के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM मशीनों में कैद हो जाएगा. वही नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

आम आदमी पार्टी (AAP) जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की जंग में जुटी है तो वहीं भाजपा-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी को कब्ज़ा की जद्दोजहद में है. भाजपा 26 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वही मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वही मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40% मतदान हुआ है.

दिल्ली

अरविंद केजरीवाल का आरोप- बूथ एजेंट के रिलीवर को नहीं जाने दे रहे

दिल्ली चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा,’ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो human rights violation है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?’

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *