दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस आयोजन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
पार्टी के तरफ से झुग्गी संवाद अभियान चलाया गया था। ‘AAP’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा (BJP) के तमाम बड़े नेताओं ने गरीब झुग्गीवालों से वादा किया था कि जहां झुग्गी है, वहां मकान बनाकर देंगे। भाजपा (BJP) के झांसे में आकर गरीबों ने वोट देकर उनकी सरकार बनवा दी। सरकार बनने के चंद दिनों बाद ही भाजपा इन गरीबों की झुग्गियां उजड़ना शुरू कर दिया है। अब तक करीब दस हजार झुग्गियां तोड़ी जा चुकी हैं और एक लाख से अधिक गरीब झुग्गीवाले बेघर हो चुके हैं। इनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा (BJP) ने जिन लोगों को मकान दिया भी तो वह काफी दूर दिया है, जहां कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है। जबकि काफी लोगों को अपात्र बताकर मकान नहीं दिया गया है और ये लोग सड़क पर रहने क लिए मजबूर हैं। ‘आप’ नेता ने कहा है कि भाजपा गरीब विरोधी है। वह दिल्ली से गरीबों को बाहर निकालना चाहती है, इसलिए वह एक-एक झुग्गियों को उजाड़ रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली की कई और झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई होने वाला है। ऐसे में सभी झुग्गीवालों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी जरूरी है। आम आदमी पार्टी हमेशा इन गरीब झुग्गीवालों के साथ खड़ी रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की इस तानाशाही रवैया को लेकर पूरी दिल्ली के गरीबों में भारी आक्रोश है और ये लोग अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं। ‘आप’ की ओर से चलाए गए झुग्गी संवाद को जिस तरह झुग्गीवालों का जबर्दस्त समर्थन मिला है, इससे यह साफ है कि रविवार को होने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विशाल प्रदर्शन को भारी समर्थन मिलेगा। प्रदर्शन में पूरी दिल्ली की जनता शामिल होंगी।
उन्होंने कहा है कि गरीबों की झुग्गियां तोड़ने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) रविवार को यहां विशाल प्रदर्शन करेगी

दिल्ली पुलिस को भी दी चेतावनी
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ भारद्वाज ने 29 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस को किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जंतर-मंतर पर कुछ गलत होता है, तो दिल्ली पुलिस जिम्मेदार होगी। अदालत के स्पष्ट आदेश हैं कि लोगों को जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है।