Breathing Crisis in Delhi: राजधानी दिल्ली कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। वही मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई है। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता अगर लगातार गंभीर श्रेणी में रहती है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है।
डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक प्रदूषण में पराली के धुएं के साथ ट्रांसपोर्ट व खुले में जलने वाले कूड़े की हिस्सेदारी रही। इसमें ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.366 फीसदी रही। जबकि मंगलवार को पराली के धुएं की 17.854 फीसदी और खुले में कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.266 प्रतिशत रही। साथ ही, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया है कि कोहरे की वजह से कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर इसका असर पड़ सकता है। वहीं, घने कोहरे में प्रदूषण के कण और अन्य प्रदूषक होने चलते फेफड़ों से संबंधित कई स्वास्थ्य बीमारी हो सकती है।
विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उधर, बुधवार को जब लोग सुबह सोकर उठे तो बाहर कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत वाहन चालकों को हुई।
इससे सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल जाते दिखे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ यह स्मॉग और कोहरा हल्का कम दिखा। लेकिन, शाम होते ही फिर से स्मॉग की चादर छा गई। इस दौरान अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम के साथ 27.8 डिग्री दर्ज किया गया है। यह इस माह का सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। साथ ही, न्यूनतम तापमान तीन डिग्री अधिक के साथ 17 डिग्री दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 13.9 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार से राजधानी दिल्ली में गिरेगा तापमान
पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। साथ ही, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।
अति गंभीर रही आनंद विहार की हवा
प्रदूषण ने हॉट स्पॉट के साथ अन्य इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार को दिल्ली आनंद विहार में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 26 इलाकों में हवा गंभीर और छह इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान जताया है। सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक शनिवार तक कमोबेश हवा बेहद ही खराब रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। वहीं रात के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग भी छाया रहेगा। ओर ऐसे में हवा बेहद ही खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद ही प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली है। इस दौरान हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से ही रही। बृहस्पतिवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान जताया गया है।
राजधानी दिल्ली ओर एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई (AQI)
दिल्ली———418
ग्रेटर नोएडा—–364
नोएडा———359
गाजियाबाद——350
गुरुग्राम———321
फरीदाबाद——-262
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई (AQI) दर्ज
-आनंद विहार——-460
-जहांगीरपुरी——–445
-अशोक विहार——441
-सोनिया विहार——436
-आया नगर——–434
-नॉर्थ कैंपस——–431
-आईजीआई एयरपोर्ट—430
-आईटीओ———-429
-नजफगढ़———-426
-रोहिणी———–429
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक है)
इस तरह कम होती गई दृश्यता सफदरजंग
5 नवंबर——–800 मीटर
6 नवंबर——–800 मीटर
7 नवंबर——–800 मीटर
8 नवंबर——–800 मीटर
9 नवंबर——–600 मीटर
10 नवंबर——-700 मीटर
11 नवंबर——-700 मीटर
12 नवंबर——-1000 मीटर
13 नवंबर——-0 मीटर
(नोट: यह आंकड़े मौसम विभाग के अनुसार हैं)