Bihar: गयाजी से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने स्कूल गई चार छात्राएं अचानक लापता हो गईं। छात्राओं के घर न लौटने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। वही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और चारों छात्राओं की तलाश के लिए संभावित सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन पहुंचे डेल्हा थाना
वही,मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन गयाजी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से मैट्रिक का एडमिट कार्ड लेने घर से निकली चार छात्राएं अचानक लापता हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उक्त मामले को सीनियर एसपी सुशील कुमार ने गंभीरता से लिया है। चारों छात्राएं को शीघ्र खोजबीन करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है।
परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते दिन सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। उसके बाद हमलोग खोजबीन शुरू कर दिए। लेकिन, चारों छात्राओं का कुछ भी पता नहीं चला। चारों छात्राएं दोस्त हैं। सभी छात्राएं डेल्हा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि चारों छात्राएं प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन, चारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जयाजी पुलिस
सीनियर एसपी सुशील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। जो सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घर से स्कूल जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। वहीं एक टीम चारों छात्राओं की मोबाइल लोकेशन भी खंगाल रही है।
गयाजी के सीनियर एसपी ने कहा: शीघ्र सकुशल छात्राओं को लाया जाएगा
इस संबंध में सीनियर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी टू के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है। हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। शीघ्र ही सकुशल सभी छात्राओं को लाया जाएगा।

