एवीएन न्यूज रूम पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक बड़े जनसंघी (Janasanghi) नेता ने बताया है कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अगले लोकसभा चुनाव में सिर्फ पटना की ही सीट जीतने वाली है। वैसे जनसंघ बीजेपी का पुराना नाम है और लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए भी इस नाम का ही अक्कसर इस्तमाल करते रहते हैं। दोनों ही मायनों में उनकी बातों का मतलब यह है कि भाजपा-संघ से जुड़े किसी बड़े नेता ने उन्हें बीजेपी के इस डर से वाकिफ कराया है। लालू यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की इस हालत के पीछे बिहार की जातीय जनगणना के आंकड़ों को वजह बताया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा वाले इन आंकड़ों को देखकर सहम गए हैं। राजद सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं से लेकर इंडी एलायंस (I.N.D.I.A Allaince) के नेतृत्व तक के बारे में खुले मंच से खुल कर बात की है और साथ ही यह भी एलान किया है कि पटना के गांधी मैदान में बहुत जल्द अब विपक्षी गठबंधन की बहुत बड़ी रैली होगी।
अखिलेश को एमपी बनाने के लिए हमने रांची जेल से कॉल किया था
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भूमिहार भाई लोग दावा करते हैं कि श्री कृष्ण बाबू हमारे हैं लेकिन उनके जन्मदिन के दिन ही गायब रहते हैं। फूल-माला तक चढ़ाने भी नहीं आते हैं। आगे से अब ऐसा नहीं कीजिएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिले। अखिलेश सिंह की तारीफ करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अखिलेश टिकट मांग कर एमपी नहीं बने हैं। इनको जबरदस्ती हम बनाए हैं एमपी। हम उस समय रांची जेल में थे। तब की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को वहीं से टेलीफोन किया हमने। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को फोन किया कि हम इनको राज्यसभा भेजते हैं।
राम-रहिम के बंदों के बीच सिर्फ नफरत फैलाया जा रहा है
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ कर खड़ी है और राम-रहिम के बंदों के बीच सिर्फ नफरत फैला रही है। भारत के संविधान के ऊपर संकट उत्पन्न किया जा रहा है। सिर्फ नफरत की राजनीति हो रही है। संविधान को खतरे में डाला जा रहा है। इसलिए हमलोग सभी मत और दलों में बंटी हुई पार्टी के लोग एक ही मंच पर आए। पटना के गांधी मैदान में हमलोग एक ऐतिहासिक रैली करने जा रहे हैं। भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा भी लालू यादव ने ही दिया था। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ करना है।