राजधानी दिल्ली में स्थानीय कारकों और सरकार की खामियों के कारण अधिक प्रदूषण बढ़ रहा है। हवा की गति धीमी होने के कारण लगातार 5वें दिन भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। शनिवार सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। साथ ही स्मॉग की घनी चादर भी दिखाई दी। इस कारण कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई।दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों और हवाई यातायात पर असर पड़ा है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शनिवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 376 दर्ज किया गया है। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली के कई इलाकों में 400 पार एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 362, आनंद विहार में एक्यूआई 428, अशोक विहार में 412, आया नगर में 298, बवाना में 365, बुराड़ी में 381, चांदनी चौक इलाके में 410 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

वहीं, डीटीयू में 411, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 409, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 321, आईटीओ में 433, जहांगीरपुरी में 425, लोधी रोड 336, मुंडका 416, नजफगढ़ में 301, पंजाबी बाग में 415, रोहिणी 415, विवेक विहार 430, सोनिया विहार 392, आरकेपुरम 405, वजीरपुर में 420 दर्ज किया गया है।

घना कोहरा, सड़कों और हवाई यातायात पर असर

दिल्ली में शनिवार को सुबह के समय घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जबकि 21 व 22 दिसंबर को कोहरे का यलो अलर्ट है। कोहरे से अभी चार दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सुबह व रात के समय नमी का स्तर अधिक होने के कारण कोहरा देखने को मिल रहा है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। दृश्यता भी काफी घट गई। जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हवाई यातायात पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है।

दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली

आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लो विजिबिलिटी संबंधी प्रक्रियाएं वर्तमान में चल रही हैं। सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। वही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *