Ram Lalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए अयोध्या के रामनगरी सील कर दिया गया है। वह हर स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाना है वो रूट डायवर्जन और जगह सील कर दिया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी रामनगरी सील हो चुकी है। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन भी किया है। इनके छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा बहुत सख्त किया गया है। शनिवार की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, मोहबरा, बूथ नंबर चार, बालूघाट, नयाघाट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रहेगी। यहां सिविल पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसी को भी यहां से वाहन लेकर अंदर प्रवेश करने की अनुमति बिल्कुल नहीं होगी।
कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ अतिथि, व्यवस्था से जुड़े लोग व सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे। उदया चौराहा से लेकर लता मंगेश्कर चौक तक दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग की भी गई है। दुकानों को बंद करने के अभी कोई निर्देश तो नहीं हैं, लेकिन दुकानों के सामने भी बैरिकेडिंग की गई है, जिससे कि आवागमन बाधित रहेगा। गलियों से प्रवेश करने के मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। प्रत्येक 100 मीटर तक की दूरी पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर सरयू तट तक सड़क के दोनों तरफ बने मकानों में रहने वालों का सत्यापन भी किया गया है। बिना प्रशासन के अनुमति के यहां किसी को भी पनाह न देने के निर्देश दिया गया हैं। ड्रोन कैमरों व अन्य तकनीक से इन मकानों में ठहरने वालों की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है।
एसपीजी ने कब्जे में लिया कार्यक्रम स्थल की पूरी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व एसपीजी का एक और दल अयोध्या पहुंच गया है। अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने कार्यक्रम स्थल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था अपने कब्जे में ले ली है। पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की ब्रीफिंग करके दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वीआईपी के ठहरने वाले स्थानों व होटलों पर भी सुरक्षा घेरा बहुत सख्त किया गया है। यहां भी किसी के आने-जाने व ठहरने को लेकर एजेंसियां सतर्क हैं। रिहर्सल भी की जा रही है. सभी एजेंसियों के साथ समन्वय भी बना रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से भी सभी पर निगरानी रखी जा रही है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद ही दर्शन करने के लिए आए.”
डायवर्जन प्लान भी जारी
रविवार से ही रामनगरी में प्रवेश वर्जित होगा। आवश्यक सेवाएं सिर्फ संचालित रहेंगी। सुरक्षा के लिए सभी मजबूत इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के सभी लोग मेजबान हैं, इसलिए व्यवस्था में सहयोग करें। शहर में प्रवेश के लिए डायवर्जन प्लान भी जारी किया जाएगा।-शैलेंद्र गौतम, सीओ, अयोध्या
हाईवे पर भारी वाहनों का रूट भी डायवर्जन
हाईवे पर सभी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. लखनऊ, कानपुर और बाराबंकी वहीं दूसरी तरफ गोंडा, बस्ती और गोरखपुर से आने वाले वाहनों को दूसरी जगहों से भी भेजा जा रहा है. इसके अलावा लखनऊ से अयोध्या के रूट पर भी सबसे ज्यादा बैरिकेटिंग की गई है.
अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज बसों को 21 और 22 जनवरी को किसी अन्य रूट से भेजा जाएगा. बसों की अयोध्या में एंट्री बिल्कुल नहीं होगी. 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी. इसके अलावा अयोध्या में बिना निमंत्रण के कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहा के स्थानीय लोगों को भी पास जारी किए गए हैं. बिना पहचान के कोई भी यहां से वहां बिल्कुल नहीं जा सकेगा.