World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महा संग्राम आगाज आज (5 अक्टूबर) होगा. आज का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी यानी न्यूजीलैंड टीम ने पिछली बार यानी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला था. तब इंग्लैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था .

वह फाइनल मैच काफी विवादास्पद रहा था. तब मैच बराबरी यानी टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ था. संयोग की बात यह थी कि सुपर ओवर भी बराबरी यानी टाई पर हीं खत्म हुआ था. तब बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता विश्व कप घोषित किया गया था. जिसकी हर तरफ काफी आलोचना हुई थी.

काफी आलोचना होने के बाद वो बाउंड्री काउंट नियम को ही हटा दिया था. ऐसे में एक बार फिर यह दोनों टीमें इस बार वर्ल्ड कप का ओपनिंग यानी पहला मुकाबला खेलेंगी. ऐसे में कीवी यानी न्यूजीलैंड टीम के अपनी उस पुरानी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.

पहली दफा भारत अकेले कर रहा मेजबानी

आप को बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप 2023 का मुक़ाबला 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर ही खेला जाना है. पहली दफा ऐसा हो रहा जब भारत पूरे विश्व कप की अकेले ही मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त यानी पड़ोसी देशों के साथ मिलकर की थी. विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलने जा रही हैं.

इनमें से 8 टीमों को तो डायरेक्ट एंट्री मिली है, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए इस महासंग्राम के लिए जगह पक्की की है. क्वालिफायर राउंड में एक जमाने में बडी टीमों में शुमार वेस्टइंडीज की टीम हारकर बाहर हो गई है. दो बार की विश्व चैम्पियन विंडीज की टीम इतिहास में पहली बार कोई विश्व कप नहीं खेलेगी.

क्या हुआ था आखिर 2019 फाइनल मुकाबले में?

14 जुलाई 2019 को ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबानी टीम भी 50 ओवरों में 241 रन ही बना सका और मैच टाई यानी बराबरी पर आकर खत्म हुआ .

विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के पूरी टीम स्क्वॉड

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, हैरी ब्रूक, डेविड विली, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी,रचिन रवींद्र, विल यंग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *