रोहित शर्मा

AVN News Sports Desk New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ था. अब इस भव्य टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल (IPL ) का अगला सीजन मार्च और मई के बीच खेला जा सकता है. मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खूब सुर्खियों में हैं.

मुंबई फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ट्रेड विंडो के तहत रोहित शर्मा मुंबई टीम को छोड़ देंगे? इसी बीच कुछ फैन्स और मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी कहा है कि रोहित ट्रेड विंडो के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में जा सकते हैं.

रोहित शर्मा को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान

रोहित शर्मा

 

चेन्नई टीम की कप्तानी फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. मगर इन सभी खबरों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस तरह की खबरों को खार‍िज कर दिया है. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने नीलामी के बीच में कहा है कि उनकी टीम रोहित शर्मा को लेने के मूड में नहीं है. यह सभी खबरें अफवाह हैं. विश्वनाथन ने आगे कहा , ‘सैद्धांतिक रूप से हम खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं करते हैं और हमारे पास मुंबई इंडियंस (MI) के साथ ट्रेड करने के लिए खिलाड़ी भी नहीं हैं. हमने उनसे संपर्क नहीं किया है और हमारा कोई इरादा भी नहीं है.’ उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास और बेफुजूल बताया है कि चेन्नई टीम एमआई (MI) खिलाड़ियों को व्यापार करना चाह रही है.

रोहित शर्मा, सूर्या कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह नहीं छोड़ रहे मुंबई टीम

हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर cricbuzz ने भी एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. उसने मुंबई इंडियंस से जुड़े एक अध‍िकारी के हवाले से लिखा था कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को लेकर फालतू की रिपोर्ट्स मीडिया में चल रहीं हैं. वे कहीं नहीं जा रहे हैं और इन सभी ख‍िलाड़‍ियों को मुंबई की टीम अपने साथ ही रखने वाली है.

इस अध‍िकारी ने यह भी कहा है कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला करने से पहले सभी खिलाड़ियों की सहमत‍ि भी ली गई थी, इसमें खुद रोहित शर्मा भी शामिल थे. इसलिए बाकी सभी चीजें  बेकार और बेबुनियाद हैं. मुंबई इंडियन (MI) हर एक खिलाड़ी ने इस फैसले पर सहमत‍ि जताई है.

रोहित शर्मा के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली

2013 से मुंबई की कप्तानी करते हुए रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL (Indian Premier League) चैम्पियन बनाया था. रोहित का IPL के दो सीजन का फॉर्म बहुत ही खराब रहा है. रोहित शर्मा ने 2023 आईपीएल में 16 मैचों में 20.75 के एवरेज और 132.80 स्ट्राइक रेट से 332 रन ही बनाए. वहीं 2022 में उन्होंने 19.14 के एवरेज और 120.18 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 268 रन ही बनाए. एवरेज के मामले में रोहित शर्मा के फॉर्म में निश्च‍ित तौर पर गिरावट देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *