Vijay Hazare Trophy: भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। 13 वर्षीय बल्लेबाज ने यह उपलब्धि बिहार और मध्य प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच के दौरान हासिल की। वैभव सूर्यवंशी 13 साल 269 दिन की उम्र में लिस्ट ए मुकाबला खेलने उतरे है और उन्होंने विदर्भ के अली अकबर को पीछे छोड़ा है।

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी यादगार नहीं रहा डेब्यू

वही,अली अकबर ने विदर्भ के लिए 1999-2000 के सीजन में 14 साल 51 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। वैभव रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले और अंडर-19 स्तर पर खेलने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। हालांकि, वैभव का लिस्ट ए में डेब्यू यादगार नहीं रहा क्योंकि वह अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने पहली गेंद पर ही बाउंड्री लगाई थी, लेकिन फिर अगली गेंद पर आर्यन पांडे ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

वैभव सूर्यवंशी
फाइल फोटो: वैभव सूर्यवंशी

बिहार को मिली हार

वही,मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 46.4 ओवर में 196 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। बिहार के लिए सौरभ ने अर्धशतक जड़ा और कप्तान सकिबुल गनी ने 48 रनों की एक कप्तानी पारी खेली थी। मध्य प्रदेश ने हालांकि 25.1 ओवर में ही लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। मध्य प्रदेश के लिए हर्ष गावली ने 63 गेंदों पर 83 रनों की धाकड़ पारी खेली और टीम को छह विकेट से जीत दिलाई।

आईपीएल नीलामी में राजस्थान ने खरीदा था

आईपीएल 2025 के लिए पिछले महीने हुई मेगा नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम पर बिके। वह आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 13 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल (IPL) नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया था।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *