AVN News,IPL Live Score, RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था.
आईपीएल के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ है. इस मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की है. केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धमाके दार शुरुआत दी. दोनों ने 39 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की. सुनील नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन की बेहतरीन पारी खेली , जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं साल्ट ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए.
साल्ट-नरेन के बाद वेंकटेश अय्यर का जलवा देखने को मिला. वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जड़कर आरसीबी को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने तीन चौके और चार सिक्स की मदद से 30 गेंदों पर 50 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकॉर्ड
खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
सुनील नरेन 47 मयंक डागर 1-86
फिल साल्ट 30 विजयकुमार वैशाक 2-92
वेंकटेश अय्यर। 50 यश दयाल
आईपीएल में विराट कोहली ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी (RCB ) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रनों के स्कोर पर ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद किंग विराट कोहली और कैमरन ग्रीन ने मिलकर दूसरे विकेट के 65 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. ऑलराउडर आंद्रे रसेल ने ग्रीन को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. ग्रीन ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए थे. ग्रीन के आउट होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
उधर पावर हीटर ग्लेन मैक्सवेल से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, जिसपर वो कुछ हद तक खरे भी उतरे. ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा था. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उधर क्रीज पर आखिर तक नवाद रहे. वही विराट कोहली ने नाबाद 83 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और चार छक्के भी लगाए. दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की और तीन छक्कों की मदद से आठ गेंदों पर 20 रन बनाए. केकेआर (KKR) के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किया.
वही इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. आरसीबी (RCB) की प्लेइंग-11 में बतौर ओवरसीज प्लेयर्स फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और अल्जारी जोसेफ शामिल हैं. दूसरी ओर केकेआर की प्लेइंग-11 में नीतीश राणा की जगह अनुकूल रॉय को जगह मिली है. केकेआर ने प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन और फिल साल्ट को उतारा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने शुरुआती मैच में जीत हासिल की थी. वहीं आरसीबी ने सीएसके के हाथों पहला मैच गंवाने के बाद पंजाब किंग्स पर शानदार जीत दर्ज किया था. देखा जाए तो इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरीसीबी (RCB) ने 14 और केकेआर ने 18 मैचों में जीत हासिल की है. आरसीबी (RCB) ने 2015 के बाद से केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हराया है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) का लक्ष्य इस सूखे को खत्म करने पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल,मोहम्मद सिराज .
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज.