AVN News Sports Desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. फिलहाल, शुरुआती 2 मैचों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है.

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की हुई एंट्री लेकिन…

17 सदस्यीय टीम सेलेक्शन की सबसे बड़ी बात ये है कि विराट कोहली बाकी के बचे तीन मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई ने कहा है कि विराट कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है.

भारतीय
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में फिर से वापसी हुई है, लेकिन उनकी भागीदारी मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद ही हो पाएगी. यानी कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भले ही टीम में लौटे हैं, मगर उनका खेलना अभी तय नहीं है. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

भारतीय टीम से आवेश खान की टीम से छुट्टी, आकाश दीप की एंट्री

तेज गेंदबाज आवेश खान को इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. चयन समिति ने आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। नतिजन आवेश खान को टीम से बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं का मानना है कि आवेश खान के लिए अभी रणजी ट्रॉफी खेलना ही बेहतर होगा. आकाश दीप ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की थी, उससे चयन समिति और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी प्रभावित थे. इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज भी लौटे हैं, जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रेक दिया गया था.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच गुजरात के राजकोट में होगा. इसके बाद चौथा मुकाबला पूर्व कैप्टन एमएस धोनी के सहर रांची में होना है. सीरीज का यह चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से यह मुकाबला धर्मशाला में होना है.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता है)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता है)

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट में।
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची  में।
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला में।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *