SA vs AFG Semi Final, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है और अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. वही अब सभी अहम मुकाबले वेस्टइंडीज में ही होंगे. आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (27 जून) को खेला जाएगा. वही यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय यानी इंडिया समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम ने सभी को चौंकाया है. उसने कीवी यानी न्यूजीलैंड, कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री की है. अब उसके पास फाइनल में पहुंचने का एक सुनहरा मौका है. वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम है.
वनडे-टी20 में अब तक फाइनल नहीं खेल सकी अफ्रीकी टीम
यह साऊथ अफ्रीकी टीम अब तक किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप यानी कि वनडे-टी20 के इतिहास में फाइनल नहीं खेल सकी है. वही उसके साथ चोकर्स नाम का एक टैग बहुत बड़ा धब्बा सा लगा हुआ है. यानी साऊथ अफ्रीकी की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन यहां वो चोकर्स यानी चूक जाती है और हारकर बाहर हो जाती है.
साउथ अफ्रीकी टीम ने इससे पहले वनडे विश्व कप में 5 बार (1992, 1999, 2007, 2015 और 2023) सेमीफाइनल में एंट्री की थी. जबकि टी20 विश्व कप में 2 बार (2009, 2014) सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मगर हर बार उसे फाइनल खेलने का मौका नहीं मिला यानी की हार झेलनी पड़ती है. मगर इस बार उसके पास अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
अफगानिस्तान को अभी कमजोर आंकना गलत होगा
अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में साऊथ अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड बहुत धाकड़ रहा है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक 2 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. लेकीन हर बार साउथ अफ्रीकी की टीम को ही जीत मिली है. और ऐसे में इस बार भी उसका यानी साऊथ अफ्रीका का ही पलड़ा भारी दिख रहा है.
मगर दूसरी ओर करामत्ती खान यानी राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम है, जिसने इस बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सभी को चौंका दिया है. और वही उसने पिछले वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में अफगानिस्तान को कमजोर आंकना भी गलत होगा.
टी20 में अफ्रीका Vs अफगान हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 2
अफ्रीका जीता: 2
अफगान जीता: 0
अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान टीम: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नवीन उल हक, नांगेयालिया खरोटे, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्किया.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।