Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Live Score, IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 के मैच नंबर-11 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन है. नीतीश राणा ने 81 रनों का तूफानी पारी खेली.

चेन्नई
नीतीश राणा फिफ्टी पूरा करने के बाद जश्न मनाते हुए

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में शुरुआती दो मैच गंवाए हैं. वही पहले राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 44 रनों से शिकस्त मिली थी. फिर उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से पराजित किया था. वही दूसरी तरफ सीएसके (CSK ) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर सीजन का शानदार आगाज किया. हालांकि उसे दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट दिया. यशस्वी 4 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. इसके बाद नीतीश राणा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की. राणा ने 21 बॉल पर ही फिफ्टी जड़ दी. इसके चलते राजस्थान ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 79 रन बना डाले. इस पार्टनरशिप का अंत नूर अहमद ने किया, जिन्होंने संजू सैमसन (20) को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया.

संजू सैमसन के आउट होने के बाद भी नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी. नीतीश की तूफानी पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन ने किया. अश्विन ने नीतीश को एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया. नीतीश ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. फिर राजस्थान ने ध्रुव जुरेल (3) और वानिंदु हसारंगा (4) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. हसारंगा के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन था.

इस मुकाबले के लिए पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मिडिल ऑर्डर बैटर विजय शंकर और इंग्लिश तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को मौका दिया. वहीं ऑलराउंडर सैम करन और बल्लेबाज दीपक हुड्डा बाहर बैठे. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बीच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली थी. जब दोनों ही टीमों के बीच पिछले सीजन में भिड़ंत हुई थी, तो सीएसके (CSK) ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

चेन्नई और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *