Ravindra Jadeja ODI Retirement: रवींद्र जडेजा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में ऐसे एक संकेत मिले हैं. दरअसल जब रवींद्र जडेजा ने अपने स्पेल के 10 ओवर पूरे किए तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था. बस इसी लम्हे को देख यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल मैच के बाद जडेजा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वही बताते चलें कि रवींद्र जडेजा पहले ही टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं.

वही सोशल मीडिया पर अभी से रवींद्र जडेजा की रिटायरमेंट का टॉपिक काफी वायरल हो चला है. लोग उन्हें अभी से भारतीय क्रिकेट के प्रति अपने योगदान के लिए धन्यवाद देने के लिए लोग आगे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जडेजा ने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन दिए और एक विकेट भी लिया है. उन्होंने टॉम लैथम का विकेट लिया, जिन्होंने 14 रन बनाए है. जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मैच खेलकर केवल चार ही विकेट ले पाए, जबकि फाइनल से पहले 2 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने केवल 18 रन ही बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा का वनडे करियर
हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था. पिछले करीब 16 सालों में जडेजा लंबे समय तक ICC रैंकिंग में दुनिया के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक बने रहे है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पूर्व अपने 203 मैचों के वनडे करियर में 2,797 रन बनाए है. वनडे मैचों में जडेजा ने नाम 13 हाफ-सेंचुरी भी हैं, वो ODI करियर में कभी शतक नहीं लगा पाए है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 50-ओवर फॉर्मेट में कुल 230 विकेट चटकाए हैं.