NZ vs SA 2nd Semi Highlights : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. 5 मार्च (मंगलवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कीवी यानी न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए पहाड़ जैसे 363 रनों का टारगेट मिला था, जिसके सामने उसके बेस्टमैन बेबस नजर आए. वही साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. यानी कि बड़े मुकाबलों में अफ्रीकी टीम एक बार फिर से चोकर्स ही साबित हुई.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड VS भारत
अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आप को बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. उसने 5वें ही ओवर में रयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया, जो मैट हेनरी की बॉल पर माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद ही कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डुर डुसेन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को कुछ हद तक संभाला. बावुमा-डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई. बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 71 गेंदों पर 56 रन बनाए. बावुमा को कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने चलता किया.
मिलर का शतक… कीवी स्पिनर्स ने बिगाड़ा SA का खेल
टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. सेंटनर ने बावुमा के बाद अपना दूसरा शिकार रासी वैन डर डुसेन को बनाया, जो शानदार बैटिंग कर रहे थे. डुसेन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 66 बॉल पर 69 रन बनाए. फिर हेनरिक क्लासेन (3) भी सेंटनर की फिरकी में फंस गए. एडेन मार्करम (31) को रचिन रवींद्र ने चलता किया, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया. इसके बाद ही वियान मुल्डर (8) स्पिनर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने थे. वहीं मार्को जानसेन (3) और केशव महाराज (1) को ग्लेन फिलिप्स ने चलता किया.
218 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने तूफानी शॉट्स लगाकर मैच का पासा पलटने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया. मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को दो -दो विकेट हासिल हुए. माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने भी एक-एक विकेट झटका.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विलियमसन और रवींद्र के धमाकेदार शतक
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा है. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर 7.5 ओवरों में 48 रनों की पार्टनरशिप की. वही यंग 22 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने थे. इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मिलकर मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान रचिन रवींद्र ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक पूरा किया. खास बात यह है कि रवींद्र ने ये पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट्स में बनाए हैं.
वही रचिन रवींद्र ने 13 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 गेंदों पर 108 रन बनाए हैं. रवींद्र को कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. रवींद्र के आउट होने के कुछ देर बाद केन विलियमसन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. विलियमसन के ओडीआई करियर का ये 15वां शतक रहा. विलियमसन भी शतक जड़ने के कुछ देर बाद वियान मुल्डर की गेंद पर लुंगी एनिगडी के हाथों लपके गए. विलियमसन ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
केन विलियमसन के बाद कीवी टीम ने टॉम लैथम (4) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. लेकिन डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने धांसू अंदाज में बैटिंग करके न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मिचेल ने 37 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं फिलिप्स 49 रन पर नाबाद रहे. फिलिप्स ने 27 गेंदों की पारी में छह चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनिगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं कगिसो रबाडा को दो सफलता हासिल हुई. वियान मुल्डर को भी एक विकेट मिला.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में उच्चतम स्कोर
397/4- भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई (WS), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 SF
393/6- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 QF
362/6- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 SF
359/2- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
338/4- पाकिस्तान vs भारत, द ओवल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी इनिंग्स में एक से ज्यादा शतक
2 – वीरेंद्र सहवाग & सौरव गांगुली (IND) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
2 – क्रिस गेल & ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
2 – रिकी पोंटिंग & शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
2 – शाकिब अल हसन & महमूदुल्लाह (BAN) vs न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
2 – विल यंग & टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान, कराची, 2025
2 – रचिन रवींद्र & केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, 2025
दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में हेड 2 हेड
वनडे क्रिकेट में हमेशा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच कुल 74 मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 27 मैचों में जीत मिली. पांच मैचों का रिजल्ट नहीं निकला. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने दो और साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2nd 2nd Semi की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेरेल मिचेल, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.