National Sports Awards 2024: 2024 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले साल खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए। इस मौके पर भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भी यह सम्मान मिला।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
मनु भाकर के अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। पेरिस पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नवदीप सिंह समेत कुल 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिला। इन 34 खिलाड़ियों में 17 पैरा एथलीट भी शामिल हैं। साथ ही, 2 खिलाड़ियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला और 5 कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के दो इवेंट्स में कांस्य पदक जीते थे और आज़ाद भारत की पहली एथलीट बनीं जो एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने में सफल रही। वहीं, डी. गुकेश, जो 18 साल की उम्र में शतरंज के विश्व चैंपियन बने, भारत के दूसरे ग्रैंडमास्टर हैं जो यह खिताब जीते। प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक में हाई जंप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।
राष्ट्रीय पुरस्कार का चयन ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award)
1. डी. गुकेश (शतरंज)
2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
3. प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स)
4. मनु भाकर (निशानेबाजी)
अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award)
ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), नीतू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी), वंतिका अग्रवाल (शतरंज), सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स), जीवनजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स), धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स), प्रणव सोरमा (पैरा-एथलेटिक्स), एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स), सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स), नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन), थुलासिमति मुरुगेसन (पैरा-बैडमिंटन), नित्या श्री सुमति (पैरा-बैडमिंटन), मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन), कपिल परमार (पैरा-जूडो), मोना अग्रवाल (पैरा-शूटिंग), रुबीना फ्रांसिस (पैरा-शूटिंग), स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग), सरबजोत सिंह (शूटिंग), अभय सिंह (स्क्वैश), साजन प्रकाश (तैराकी), अमन (कुश्ती)।
अर्जुन पुरस्कार (Lifetime Achievement)
1. सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
2. मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (Dronacharya Award)
1. सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
2. दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
3. संदीप संगबान (हॉकी)
4. एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)
5. अरमांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)