एमएस धोनी कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक तगड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते इस आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए है. ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी बाकी के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हुए हैं. वही ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद कोहनी पर जाकर लग गई थी. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया था, लेकिन स्कैन में अब फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है.

CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी की है. फ्लेमिंग ने कहा है कि, ‘जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं. वही हमने अभी तक किसी पर भी फैसला नहीं किया है. महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे. वह समझते थे है कि यह कहां से आ रहा है.’
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व किया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया है. वही साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था. वही ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी.

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *