AVN News, IPL RR vs RCB: आईपीएल (IPL) 2024 के मैच नंबर-19 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया. मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 20वें ओवर की पहली बॉल पर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में यह लगातार चौथी जीत रही और वह कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी की पांच मैचों में यह चौथी हार है.

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. बटलर ने 58 गेंदों की पारी में 9 चौके और चार छक्के लगाए. जब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तो जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर सिक्स लगाकर शतक पूरा किया. जोस बटलर के शतक के आगे विराट कोहली की भी शतकीय पारी फीकी रही.

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए नाबाद 113 रन बनाए. कोहली ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने छह शतक लगाए थे.

आईपीएल
आरसीबी पूर्व कैप्टन विराट कोहली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. कोहली-डु प्लेसिस के बीच 14 ओवरों में 125 रनों की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने रियान पराग की गेंद पर छक्का लगाकर 39 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. डुप्लेसिस ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 44 रन बनाए. डु प्लेसिस के बाद आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और सौरव चौहान का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया.

पुरुष (Mens) टी20 में सर्वाधिक शतक

22- क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9- विराट कोहली
8- एरॉन फिंच
8- माइकल क्लिंगर
8- डेविड वार्नर

आईपीएल में सर्वाधिक शतक

8- विराट कोहली
6- क्रिस गेल
6- जोस बटलर
4- केएल राहुल
4- डेविड वॉर्नर
4- शेन वॉटसन

आईपीएल में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (ओपनिंग)

6- डेविड वॉर्नर & शिखर धवन
5- डेविड वॉर्नर & जॉनी बेयरस्टो
5- विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस
4- मयंक अग्रवाल & केएल राहुल
4- ऋतुराज गायकवाड़ & डेवोन कॉनवे
4- विराट कोहली & क्रिस गेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे, तनुष कोटियन, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *