AVN News,IPL Live Score, LSG vs DC: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-26 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर यह पहली जीत है. इससे पहले दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ लगातार तीन मैच गंवाए थे.
वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सात विकेट पर 167 रन बनाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. आयुष ने 35 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. आयुष बडोनी ने अरशद खान (20*) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 73 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की, जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया आप को बता दें कि लखनऊ लखनऊ सुपर के एक समय 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे. वही कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया था. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं ईशांत शर्मा और खलील अहमद को दो-दो सफलता हासिल हुई थी.
वही दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 5 पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली है. वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं. वही इन तीनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. पिछली बार जब इस मैदान पर दोनों ही टीमों के बीच मैच खेला गया था, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से जीत हासिल की थी.
आज के आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.
इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी.