AVN News Desk,IPL Live Score, SRH vs CSK: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर है. वही दोनों ही टीम के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वही इस मुकाबले में पैट कमिंस सनराइजर्स की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बागडोर है.

वही आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1  विकेट के नुकसान पर 57 से ज्यादा रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 10 रन और ट्रेविस हेड 9 रन पर खेल रहे हैं.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 165 रन बनाए. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं अजिंक्य रहाणे ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. रहाणे और शिवम के बीच 65 रनों की पार्टनरशिप हुई.

आईपीएल
शिवम दुबे

आईपीएल के इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव किए गए

वही इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग-11 में मोईन अली, महीश तीक्ष्णा और मुकेश चौधरी को जगह मिली है. वही मुस्तफ़िज़ूर रहमान आज इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं मथीशा पथिराना को भी हल्की इंजरी थी. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी और टी. नटराजन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वही मयंक अग्रवाल इंजरी के चलते इस मैच में के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं जयदेव उनादकट को आज ड्रॉप किया गया

इस आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. उधर सनराइजर्स हैदराबाद को तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है. वही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं सनराइजर्स को सिर्फ पांच मैचों में ही जीत नसीब हुआ है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मयंक मार्कंडे .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *