AVN News,IPL Live Score, RR vs RCB: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-19 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है. दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह टक्कर है. वही इस मुकाबले में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की बागडोर है. वही आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. वही दूसरी ओर आरसीबी ने चार में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है.

आईपीएल  में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 15 और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है. पिछली बार जब सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो आरसीबी ने 112 रनों से जीत हासिल की थी.

आईपीएल
फाफ डु प्लेसिस और संजू सैमसन

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग- 11 :   विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *