AVN News,IPL 2024 MI Vs RCB Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में आरसीबी ने 197 रनों का टारगेट दिया हैं. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बिना किसी नुकसान के 71 रन से अधिक बना लिया है। रोहित शर्मा 15 रन और ईशान किशन 54 रन पर खेल रहे हैं।
मैच में आरसीबी (RCB )के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े. इसके बाद आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. वही मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके है. गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली है.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 1-1 मैच ही जीता
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अपने पिछले 3 मैच हारे हैं. वही उसने अब तक खेले गए 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 4 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी.
RCB पर हमेशा भारी रही है मुंबई इंडियंस का पलड़ा
वैसे ही विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भारी रही है. वही दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 20 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी (RCB) का पलड़ा भारी नजर आता है.
पिछले 5 मैचों में से आरसीबी (RCB) ने 4 जीते हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड-टु-हेड
कुल मैच: 34
मुंबई जीता: 20
बेंगलुरु जीता: 14
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.