AVN News Sports Desk, MI vs CSK Match: आईपीएल (IPL) 2024 में आज (14 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से होगा. वहीं दूसरा मुकाबला मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वही इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं. वही दोनों ही टीमों ने अब तक पांच-पांच खिताब जीते हैं. मुंबई इंडियंस ने जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. वहीं सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल कीं है. वही एमएस धोनी और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सीजन में भाग ले रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दी है. वही इसके बावजूद दोनों ही टीमों की मैदानी सरगर्मी जस की तस रहने की उम्मीद है.

ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

वही देखा जाए तो आईपीएल (IPL) के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए  36 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा ही भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने इस दौरान कुल 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मुकाबलों में विजय हासिल हुई है. हालांकि दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में जीत दर्ज की है.

मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले में सबकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा पर रहेंगी. ये ऐसा पहली बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी. वही 42 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी कमाल का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है . चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीद है कि बाहरी मैदान पर इस सीजन में खराब रिकॉर्ड सुधारने में एमएस धोनी का रणनीतिक स्किल काम आएगा.

आईपीएल
एमएस धोनी और रोहित शर्मा फाइल फोटो

आईपीएल में दोनों ही टीमों में धुरंधर खिलाड़ियों की खूब भरमार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 200 के करीब का लक्ष्य हासिल करने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को रोकना चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए कठिन चुनौती होगा. वही खराब शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने ज़ोरदार वापसी की है. पिछले दो मैचों में उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.

वही सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी (RCB ) के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला था. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने चेपॉक की धीमी पिच पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सपाट और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर अभी तक उनकी गेंदबाजों की परीक्षा नहीं हुई है. और ईशान किशन और रोहित शर्मा की शुरुआती साझेदारी मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अहम रहेगी.

वही दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी. वही उन्हें जसप्रीत बुमराह (10 विकेट) से भी बचकर रहना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की कमान मुस्ताफिजुर रहमान, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे के कंधो में होंगी.

मुंबई इंडियंस (MI) का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश तीक्ष्णा, समीर रिजवी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *