AVN News,IPL 2024 MI vs CSK Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वही यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए, अब मुंबई इंडियंस को 207 रन का टारगेट दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 बनाया और इस पारी के दौरान 5 चौके और 5छक्के लगाया है. वही इसके बाद ही शिवम दुबे ने 38 गेंदों पर 66 रन जड़ दिया और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 सिक्स भी लगाया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में 40 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन जड़ दिए. इसके बाद पूर्व कैप्टन एमएस धोनी का तूफ़ान आया और उन्होंने ताबड़ तोड़ 4 गेंदों 20 रन ठोक डाले. इसके बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम का कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए. जबकि तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

आईपीएल
एमएस धोनी फाइल फोटो

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक इस सीजन में 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 2 ही मैच जीते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत 2 मैच जीते थे, मगर उसके बाद लगातार 2 मैच हारे थे. मगर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी थी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने शुरुआत बेहद ही खराब की थी. उसने लगातार 3 मैच में हार मिली है. मगर उसके बाद लगातार 2 मैच जीतकर शानदार वापसी भी की है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी

वही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना जब भी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से हुआ है, तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कमजोर ही नजर आई है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 21 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को 17 में जीत हासिल हुई है.

हालांकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले 5 मुकाबलों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें एमएस धोनी की सीएसके की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. वही खेले इन 5 मुकाबलों में से 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दबदबा दिखाया है और मुंबई इंडियंस को शिकस्त ही दी है. सिर्फ एक बार ही मुंबई इंडियंस को जीत मिली है.

मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स हेड-टु-हेड

कुल मैच: 38
मुंबई जीता: 21
चेन्नई जीता: 17

मैच में ये है मुंबई-चेन्नई की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरेल मिचेल, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्जी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *