India vs New Zealand CT Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भ‍िड़ंत दुबई में रव‍िवार (9 मार्च) को होनी है. वही भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में अपने सभी 4 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इस बार आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में एकमात्र हार लीग मैचों में भारत से ही मिली है. वही साल 2000 में भी दोनों ही देश इसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के फाइनल में आमने-सामने आए थे. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.

ऐसे में भारतीय टीम के पास साल 2000 का हार का बदला लेने का भी अच्छा मौका है. तब दोनों ही टीमें आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में आमने-सामने थीं. वही 15 अक्टूबर 2000 को नैरौबी में यह फाइनल खेला गया था. उस मुकाबले में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 119 रनों की पारी खेली, सच‍िन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए और भारतीय टीम ने 264/6 का स्कोर खड़ा किया था.
फ‍िर कीवी टीम ने रनचेज शुरू किया, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कीव‍ियों की कमर तोड़ दी थी. क्रेग स्पीयरमैन (3) कप्तान स्टीफन फ्लेम‍िंग (5) दोनों को वेंकटेश प्रसाद ने आउट किया था. 132 के स्कोर तक आते-आते न्यूजीलैंड के पांच विकेट ग‍िर गए थे.

पर यहीं से ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैर‍िस (46) ने ऐसा खूंटा गाड़ दिया कि अपनी टीम को जीत द‍िलाकर ही फिर दम ल‍िया. केयर्न्स 102 रनों पर नाबाद लौटे थे. इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई आईसीसी का टूर्नामेंट जीता था. यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत का सपना किसी ICC टूर्नामेंट में तोड़ा था.

कब-कब न्यूजीलैंड ने तोड़ा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सपना?

कीवी यानी न्यूजीलैंड टीम ने साल 2000 में पहली बार तब भारतीय टीम का सपना तोड़ा था. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे भी दूसरी बार उन्होंने भारतीय टीम का सपना तोड़ा था. वही न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना तोड़ द‍िया था. वही यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आख‍िरी इंटरनेशनल मुकाबला बन गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 239/8 पर ही स‍िमट गई थी.

आईसीसी
महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप में इस तरह रन आउट हुए और भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं

भारत के पास जीत का एक सुनहरा मौका था, एक समय भारत के 24 पर 4 व‍िकेट, फ‍िर 71 पर 5 व‍िकेट ग‍िर गए थे. पर ऑलराउंडर हाद‍िक पंड्या (32), हरफनमौला रवींद्र जडेजा (77) और अंत में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (50) ने अपनी पार‍ियों से मैच में वापसी जान डाल दिया था ,लेकिन धोनी को जैसे ही मार्ट‍िन  गुप्ट‍िल ने रन आउट किया, भारत की सारी उम्मीदें भी वही खत्म हो गईं. फिर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उस मुकाबले में 18 रनों से हराया था.

इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियश‍िप के फाइनल (WTC Final) में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से ही 8 विकेट से हार मिली थी. यानी कि यह अब साफ है न्यूजीलैंड संग भारत की यादें ICC टूर्नामेंट में ज्यादा सुखदाई नहीं हैं. वही भारतीय फैन्स वैसे दुबई में रव‍िवार को होने वाले मुकाबले में एक बार उम्मीद करेंगे कि न्यूजीलैंड को जैसे लीग मैचों में हराया, वैसे ही हाल में कीव‍ियों का हाल ख‍िताबी मुकाबले में होगा.

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर

– भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी मात दी थी.
– भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
– भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से पटखनी दी थी.
– भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया को 4 विकेट से हराया था

अब तक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा फोटो
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया South Africa
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया New Zealand
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा India,Sri Lanka
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया West Indies
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया Australia
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया Australia
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया India
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे,माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *