AVN News Sports Desk; India Vs England 5th Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. हिटमेन रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (7 मार्च) से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा. सीरीज हार चुकी मेहमान टीम यानी इंग्लैंड यह मैच जीतकर सम्मान के साथ अपने घर लौटना चाहेगी. उसके पास सीरीज में लाज बचाने का यह आखिरी ही मौका है. दूसरी ओर भारत की टीम यह सीरीज की आखिरी मैच में जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.

112 साल बाद इंडियन टीम बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड?

इंडियन टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज जीती है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है यानी इंग्लैंड को हरा देती हैं, तो वो टेस्ट इतिहास के 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना पहला मुकाबला हारकर भी अगले सभी 4 मैच जीतने का होगा.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले यह रिकॉर्ड 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह किर्तिमान हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई है. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंद दिया था.

भारतीय टीम लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज

तीसरी और आखिरी बार यह उपलब्धि यानी रिकॉर्ड इंग्लैंड ने हासिल की थी. उसने वर्ष 1911/12 के एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर 4-1 से हराया था. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतती है, तो सीरीज पर 4-1 से भारतीय टीम का कब्जा हो सकता . इसी के साथ ही भारतीय टीम अब 112 साल बाद 5 मैचों की किसी भी टेस्ट सीरीज में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद बाकी 4 मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन सकती है.

आप को बता दें कि भारत की टीम ने अब तक घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है. जीत का यह शानदार सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक बादस्तूर जारी है. वही दूसरे नंबर पर कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1994 से लेकर 2001 तक अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के  बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे

हिमाचल के धर्मशाला में हो रहा सीरीज का आखिरी मैच भारतीय दिग्गज स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो गुरुवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो यह चौथा मौका होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.

 

जब दो खिलाड़ी एक साथ ही 100वां मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे ऐसा ही पहला मौका साल 2000 में आया था. वही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट ने इस 100वां ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल किया था. दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. इस इकलौते मौके में जब तीन खिलाड़ियों ने एक ही में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद 2013 में पर्थ में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने टेस्ट मैचों का सैंकड़ा एक साथ ही पूरा किया था यानी एक साथ मैच खेला था.

साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे.

आर अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. वह हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय बने हैं. चौतीस साल के जॉनी बेयरस्टो 100वीं टेस्ट कैप हासिल करने वाले इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी बनेंगे. उन्होंने वर्ष 2012 में डेब्यू किया था.

भारतीय टीम
रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो

धर्मशाला में 5वें टेस्ट के लिए इंडियन टीम का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,आकाश दीप, मुकेश कुमार, .

सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट,जो रूट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन और मार्क वुड.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद में (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम में (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट में (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची में (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, अब धर्मशाला

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *