India vs Bangladesh 1st Test Records: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से एक धाकड़ जीत हासिल की है. वही मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज़ 234 रनों पर ही ढेर हो गई. वही यह मुकाबला चौथे दिन (22 सितंबर) लंच से पहले ही समाप्त हो गया. और दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे लोकल बॉय अन्ना यानी रवीचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. 38 साल के आर.अश्विन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 88 रन देकर छह विकेट हासिल किया. वही इससे पहले उन्होंने भारत की पहली पारी में शानदार 113 रन बनाकर टीम को मुस्किल स्तिथि से उबार कर अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. वही अश्विन का टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. और देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) की बराबरी अब कर ली है. और इस मामले में अश्विन से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) हैं, जिन्होंने 67 बार ये कारनामा किया था.
वैसे भी टेस्ट मैचों की चौथी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सातवीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. और वह इस मामले में दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. वही केवल रंगना हेराथ (श्रीलंका) इस मामले में उनसे आगे हैं, जिन्होंने चौथी पारी में 12 बार ये उपलब्धि हासिल की थी.
वही ऐसा चौथी बार हुआ, जब रविचंद्रन अश्विन ने किसी टेस्ट मैच में शतक भी लगाया और पांच विकेट हॉल भी लिए. रविचंद्रन अश्विन एक ही वेन्यू पर दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. रविचंद्रन अश्विन ने साल 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए और 5/43 के आंकड़े दर्ज किए थे.
भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह 179वीं जीत है. भारतीय टीम के 92 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, और उसके द्वारा जीते गए मैचों की संख्या हारे गए मैचों से ज्यादा है. वही भारत ने 580 मैचों में 178 मैच गंवाए भी हैं. वहीं 222 मैच ड्रॉ भी रहे और एक मैच टाई यानी बिना नतीजा भी रहा. वही भारत की बांग्लादेश के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत रही है. और इससे पहले भारत ने साल 2017 में हैदराबाद टेस्ट मैच में 208 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की थी.
रविचंद्रन अश्विन अब कर्टनी वॉल्श के 519 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वही रविचंद्रन अश्विन के अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 522 विकेट हो गए हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन टॉप-8 बॉलर्स में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट रखने वाले बॉलर भी बन गए हैं. 50.5 का उनका स्ट्राइक-रेट मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले से काफी आगे हैं. वही स्ट्राइक-रेट का मतलब होता है, हर विकेट के लिए कितनी बॉल्स फेंकी गईं है. वही इसे निकालने के लिए कुल फेंकी गई बॉल्स को कुल लिए गए विकेट से डिवाइड यानी की भाग किया जाता है.
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक पांच विकेट
67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (101)*
37 शेन वॉर्न (145)
36 रिचर्ड हैडली (86)
35 अनिल कुंबले (132)
एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट (सर्वाधिक बार)
5 इयान बॉथम
4 आर अश्विन*
2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक्स कैलिस/शाकिब अल हसन/रवींद्र जडेजा
टेस्ट मैचों में भारत
मैच: 580
जीता: 179 *
हारा: 178
ड्रा: 222
टाई: 1
भारत के लिए चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले
99 आर अश्विन
94 अनिल कुंबले
60 बिशन सिंह बेदी
54 ईशांत शर्मा/रवींद्र जडेजा
आप को बता दें कि तीसरे दिन लंच के बाद ही भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी. और वही भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गई थी. यानी कि भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड यानी बढ़त मिली थी.
17 सीरीज से भारतीय टीम है अजेय
भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धाकड़ खेल दिखाया है. और तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा है. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित यानी कोई भी टीम नही हरा पाई है. वही दूसरी ओर बांग्लादेशी की टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई थी.
भारत की टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 35
भारत जीता: 16
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और हसन महमूद.