AVN News Sports Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (2 फरवरी) वाइजैग (विशाखापत्तनम) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
https://twitter.com/i/status/1753260493505196484
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें इंडियन टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार का मूंह देखना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार का हुआ भारत और इंग्लैंड मैच डेब्यू
मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का आज टेस्ट डेब्यू हुआ है, उनको भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टेस्ट कैप पहनाई है. वहीं इस मैच में इंग्लैंड की ओर से भी शोएब बशीर का टेस्ट डेब्यू हुआ है. शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.

वाइजैग में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है शानदार
दूसरी ओर देखा जाए तो वाइजैग स्टेडियम में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है बेहद ही शानदार . हिटमैन रोहित शर्मा ने इस स्टेडियम में खेली गईं पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों में 3 सेंचुरी लगाए हैं. रोहित शर्मा ने इस मैदान पर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें मात्र 13 रन बनाए थे.
मगर उससे ठीक पहले ही 18 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 159 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तब वह 5 छक्के और 17 चौके जमाए थे. उससे पहले रोहित शर्मा ने वाइजैग में इकलौता टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
इकलौते टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़े थे
उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों मे रोहित शर्मा ने सेंचुरी जमाया था. रोहित शर्मा ने तब पहली पारी में 176 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाए थे. इस तरह रोहित शर्मा ने इस वाइजैग के मैदान पर अपनी पिछली 4 इंटरनेशनल मैचों की पारियों में 3 सेंचुरी जमाए हैं.
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन शोएब बशीर.