India vs Sri Lanka ICC World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच खेला गया। भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन का पहाड़ खड़ा किया था। टीम की ओर से शुभमन गिल ने शानदार 92 और किंग विराट कोहली ने 88 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी 82 रन कूटे डाले । गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने पांच विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी।
अभी श्रीलंका ने बुमराह और सिराज के झटके से उबरे भी नहीं थे कि मोहम्मद शमी ने 9 गेंद में तीन विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को धजिया उड़ा दिया । श्रीलंका के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन रजिथा (14) ने बनाए। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के नाम एक-एक विकेट रही।
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
भारत की ये है प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.