India Vs South Africa T20 Series Schedule: साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (8 नवंबर) खेला जाएगा. यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 8 बजे होगा.

भारतीय टीम की कमान अभी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जो इस मुकाबले में मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग में मोर्चा संभालेंगे.

भारतीय
फाइल फोटो: अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन

जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्या के अलावा हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वहीं इसके बाद गेंदबाजी की कमान अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को दी जा सकती है.

आज मुकाबले में दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

इस मैच से 2 खिलाड़ी डेब्यू भी कर सकते हैं. वहीं एक भारतीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह भी कर डेब्यू सकते हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू होगा. और वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी अपनी टीम में ऑलराउंडर एंडिले सिमलेन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.

भारतीय
भारतीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह

कई नए और युवा चेहरों को किया शामिल

आप को बता दें कि इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में कई नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज  रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की न्यू एंट्री हुई है. दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली है.

वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजरी के चलते इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. वही हरफनमौला यानी ऑलराउंडर रियान पराग भी इस चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल,वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह .

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *