भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में 2 जुलाई यानी आज से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोमांच अपनी पूरे चरम पर है. हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम वापसी की तलाश में है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 371 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज़ कर जीत लिया था. वही अब भारतीय टीम को इस सीरीज में बराबरी करने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में मजबूत शुरुआत करने की बेहद जरूरत है.

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. वही भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अब तक सभी फॉर्मैट में कुल 169 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 9 टेस्ट, 45 वनडे और 6 टी20 मैच जीते हैं. लेकिन अगर सिर्फ एजबेस्टन की बात करें, तो ये आंकड़े और भी निराशाजनक हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मैच नहीं जीता है.

टीम इंडिया ने यहां अपना पहला टेस्ट मैच साल 1967 में खेला था, लेकिन जीत अब तक नहीं नसीब नहीं हुई है. हालांकि, टीम इंडिया ने यहां वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 12 में से कुल 8 मुकाबले जीते हैं.

भारतीय टीम का एजबेस्टन टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने एजबेस्टन में अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें से केवल एक ही मैच टीम इंडिया ड्रॉ करा सकी है. वही बाकी सभी 7 मैचों में भारतीय टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है. यानी एजबेस्टन में अबतक टीम इंडिया ने जीत का स्वाद ही नहीं चखा है. वहीं, इंग्लैंड ने इस ग्राउंड पर अबतक 56 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 में उसे जीत मिली है. 11 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. 15 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं.

एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाज़ों का औसत (टेस्ट में)

एजबेस्टन ग्राउंड में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का औसत देखें तो सिर्फ केएल राहुल का औसत यहां पर केवल 8.5 का है, जबकि कप्तान गिल का औसत 10.5 का है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका औसत यहां 100 से ऊपर का है. वही रवींद्र जडेजा का औसत 60 से ज्यादा का है. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर 5 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए हैं.

भारत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *