IND vs ENG 1st T20 at Eden Gardens: भारतीय टीम और इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (22 जनवरी) होने वाला है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. वही इंग्लैंड एक द‍िन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का प्लेइंग-11 का ऐलान टॉस के समय ही होगा.

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही दमदार है, लेकिन यह इंडिया के ल‍िए खतरे की घंटी भी है. दरअसल, भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अब तक कुल 8 टी20 मैच खेले, जिसमें एक मैच हारा है. एक मुकाबला बेनतीजा यानी बराबरी पर रहा था.

वही खतरे की घंटी यह है कि इंडियन टीम ने इस मैदान पर जो एक मैच हारा है, वो मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही था. हिन्दुस्तान की टीम ने ईडन गार्डन्स में अपना पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर 2011 को खेला था. संयोग की बात यह है कि यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था. ऐसे में इस बार फिर से इंग्लिश टीम हावी हो सकती है. इससे भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा.

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था

इस पहले ही मुकाबले में इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. तब इंडियन टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. जबकि इंग्लिश टीम की कप्तानी ग्रीम स्वान के हाथों में थी. अब आज इंग्लैंड टीम ईडन गार्डन्स में अपना दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी, जबकि भारतीय टीम का यह 9वां मुकाबला होगा.
उस पहले मुकाबले में किंग कोहली यानी विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. तब टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर महज़ 120 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में यह मैच आसानी से जीत लिया था.

भारतीय टीम-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड

कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11

भारतीय

टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बनेरहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *