India vs Bangladesh 3rd T20I Scorecard: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में भारत की टीम ने 297 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जो टी20 के इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं टेस्ट खेलने वाले सभी देशों में भी यह किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है. वही भारतीय टीम इस 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं.
वही इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे रवि बिश्नोई को मैच में आज मौका दिया, वहीं अर्शदीप सिंंह को आज आराम दिया गया है.
भारतीय टीम की पारी की हाइलाइट्स, संजू सैमसन ने एक ही ओवर में 5 छक्के मारे
भारत की टीम ने हैदराबाद टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. वही आशा के अनुरुप भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत की. लेकिन भारतीय टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जब अभिषेक शर्मा (4) के स्कोर पर तंजीम हसन साकिब की गेंद पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे थे. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्याकुमार यादव ने महज 22 गेंदों पर 53 रन जोड़ लिए. भारत की टीम ने बैटिंंग पावरप्ले में 82/1 का स्कोर बनाया है. जो कि भारत की टीम का पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर भी है. वहीं भारतीय टीम ने 10 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया .
भारत की टीम की ओर से संजू सैमसन ने इस मैच में 47 गेंदों में 111 रन बनाए, वह तब आउट हुए जब भारतीय टीम का स्कोर 196 रन था. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 आकर्षण छक्के लगाए. और इसके कुछ देर बाद ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. सूर्याकुमार यादव जब आउट हुए तो भारत की टीम का स्कोर 14.3 ओवर्स में 206 रन हुआ था. भारतीय टीम का चौथा विकेट 276 रन पर रियान पराग (34) के रूप में गिरा. वहीं 289 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका हार्दिक पंड्या (47) के रूप में लगा, जिन्होंने 18 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
वहीं इस मैच के दौरान संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 गगन चूम्मी छक्के जड़े. यह पारी का 10 ओवर था. वहीं संजू सैमसन ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी जड़ दिया, जो किसी भी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है. टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले 10 ओवर के बाद सबसे ज़्यादा स्कोर
156/3 – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
154/4 – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
152/1 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
149/0 – साउथ अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, सेंचुरियन, 2023
147/1 – न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर
82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
78/2 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2018
77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
77/1 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2009
भारत और बांग्लादेश की सीरीज में क्या हुआ?
वही पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का एक आसान टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. वही सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश टीम मात्र 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. वही दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में खेला गया था.
15 सालों के दरमियान दोनों ही देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. वही इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हो सकी है. वही यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. और जहां पर बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से एतिहासिक जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारतीय टीम को ही जीत मिली है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब.