IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) यानी आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. वही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. और अब भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम का पूरी तरह से सूपड़ा साफ करने की होगी.

कानपुर टेस्ट में धराशायी होंगे कई रिकॉर्ड्स

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जरूर बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. मगर स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. अब कानपुर में भी भारतीय टीम से धाकड़ खेल की आस है. कानपुर टेस्ट में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी आज और 5 दिन में बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में…

वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. यदि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में कुल 7 छक्के लगाते हैं, तो वह महान भारतीय बल्लेबाज मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. और दरअसल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के ही नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए थे. और रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट मैचों में 84 छक्के जड़े हैं.

भारतीय

सचिन तेंडुलकर-राहुल द्रविड़ के क्लब में होगी विराट कोहली की एंट्री!

स्टार भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर कानपुर टेस्ट में सबकी निगाहें रहेंगी. और अगर इस टेस्ट मैच में किंग विराट 129 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लेंगे. वही विराट कोहली ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार का आंकड़ा को टच करेंगे. वही यह आंकड़ा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए हैं. विराट कोहली के नाम फिलहाल 114 टेस्ट मैचों में 48.74 के एवरेज से 8871 रन हैं. वही इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए.

भारतीय

सर रविंद्र जडेजा एक तीर से साधेंगे दो निशाने

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का एक सुनहरा मौका है. रविंद्र जडेजा के अभी 299 टेस्ट विकेट हैं और वह 300 विकेट से महज़ एक शिकार दूर हैं. रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बनेंगे. कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ही ये उपलब्धि अभी तक हासिल कर सके हैं. 35 साल के जड्डू एक और धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. वो टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसी के साथ रविंद्र जडेजा भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बनेंगे. यह उलपब्धि इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और आर अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) ने हासिल की है.

भारतीय

ब्रैडमैन को इस मामले में पछाड़ेंगे विराट कोहली

विराट कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजरें सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड पर होंगी. विराट कोहली के नाम पर फिलहाल 29 टेस्ट शतक हैं, ऐसे में वो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने से सिर्फ एक शतक से दूर हैं. यदि पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगा लेते हैं, तो वह डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. आप को बता दें कि टेस्ट में सर्वाधिक शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (51) ने लगाए.

वही भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल जहीर खान भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और जहीर खान ने 7 टेस्ट मैचों में 31 विकेट हासिल किए थे. वहीं आर अश्विन अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. आर अश्विन अगर कानपुर टेस्ट मैच में 3 विकेट ले लेते हैं, तो वह भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे.

कानपुर टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा-राहुल द्रविड़ भी छूट सकते हैं पीछे

वही विराट कोहली कानपुर टेस्ट में 9 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा को एक मामले में पीछे छोड़ देंगे. चेतेश्वर पुजारा फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 468 रन बनाए हैं. और वहीं विराट कोहली के नाम पर 7 टेस्ट मैचों में 460 रन अभी दर्ज हैं. वही विराट कोहली के पास राहुल द्रविड़ से भी आगे निकलने का आज मौका रहेगा, जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 7 टेस्ट मैचों में 560 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ को पछाड़ने के लिए विराट कोहली को 101 रन बनाने होंगे. वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 820 रनों के साथ इस मामले में सबसे टॉप पर हैं.

भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज में जीत

भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुकी हैं. अब यदि वह कानपुर टेस्ट को भी जीतती या ड्रॉ करती है, तो उसकी यह घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. आप को बता दें कि भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का एक अच्छा मौका है. वही इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. वही कंगारू टीम यानी ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी थी. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती थी. और वही दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच में जीती थी.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *