India Vs Afghanistan Match Highlights, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज में खेले जा रहे सुपर-8 में गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 47 रनों से जीत लिया.
सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह अपना पहला मुकाबला था. अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हुआ. अफगानिस्तान टीम का स्कोरकार्ड: (134 रन, 20 ओवर)
सूर्याकुमार यादव की लगातार दूसरी फिफ्टी, पंड्या का भी जलवा
वही मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. टीम ने 11 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा (8) के रूप में पहला विकेट गंवाया था. ठीक इसके बाद ऋषभ पंत (20) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (24) ने टीम को थोड़ा संभाला. मगर एक बार फिर से टीम 90 रनों पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला था. वही दोनों के बीच 37 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. सूर्या कुमार ने 27 गेंदों पर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दिया. वो 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए थे. सूर्या कुमार ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.28 का रहा है.
जबकि हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जमाए थे. इन पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे. दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशीद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट अपने नाम हासिल किए. जबकि नवीन उल हक को 1 सफलता मिली थी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया
आप को बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. वही उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया. इस वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव का यह पहला मैच है. जबकि सिराज ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया था.
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया
वही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड यानी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था. उसने 4 में से 3 मैच जीते और एक बारिश से धुल गया था. वही अफगानिस्तान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और 1 में हार का सामना करना पड़ा था.
वही अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी एक बड़ी टीम को 84 रनों से हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा ब्रिगेड इस अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नही लेगा. यह बात मैच से एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी कही थी. और सुपर-8 राउंड में दोनों ही टीमों का यह अपना पहला मुकाबला है.
वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में भारतीय टीम अब तक टी20 मैच नहीं जीता
वही आप को बता दें कि भारतीय टीम को इस मैदान पर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. यहाँ का मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक बेहद ही अनलकी रहा है. उसने इस मैदान पर अब तक कोई भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. यानी कि जीत का खाता तक नहीं खुला.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर अब तक 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है . यह दोनों ही मुकाबले मई 2010 में खेले गए थे. वही इसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने यहां कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है. यानी भारतीय टीम इस मैदान पर 14 साल के बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगी.
टी20 में भारत-अफगान के बीच हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 8
भारत जीता: 7
अफगानिस्तान जीता: 0
बेनतीजा: 1
आज के मैच में ये है भारत-अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, हजरतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशीद खान (कप्तान), नवीन उल हक, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.