ICC Champions Trophy 2025, IND vs BAN Match: आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार (19 फरवरी) को ही हो गया है. वही ओपन‍िंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तानी टीम को 60 रनों से करारी शिकस्त दी. अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज (20 फरवरी) को होना है. इस दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया उतरेगी. उसकी टक्कर पड़ोसी बांग्लादेश से होगी.

भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. वही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर आगाज धमाके दार करने उतरेगी.

दुबई में इंडियन टीम एक भी वनडे मैच नहीं हारी

इस मैदान पर बांग्लादेशी टीम को भारत से बचकर रहना होगा, क्योंकि दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारा है. यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी खूब सिरदर्द बढ़ा सकते हैं.

वही दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है. वही अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था. वही इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है. एक बार हॉन्ग कॉन्ग को भी शिकस्त दी. वही भारतीय टीम ने यह सभी 6 वनडे मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेले थे. तब भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये 5 टीमें भारतीय टीम को नहीं हरा सकीं

वही,यदि ओवरऑल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले, जिसमें से 18 में जीत दर्ज की है. वही 8 मैच हारे और 3 बेनतीजा रहे हैं.आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम अभी टॉप पर काबिज है.

यदि इस टूर्नामेंट के इतिहास में बाकी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखा जाए तो यह भी बेहद ही शानदार रहा है. वही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में 5 ऐसी टीमें रही हैं, जो अब तक भारत की टीम को हरा नहीं सकीं है. यह पांचों टीमें में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और केन्या हैं.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

आईसीसी

जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स। भारतीय टीम

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *