Hardik Pandya Out From ICC World Cup 2023: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर कूफु पांडिया यानी हार्दिक पंड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में यह खबर भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. पहले उम्मीद थी कि हार्दिक भारतीय टीम के आखिरी के लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे, लेकिन अब यह साफ है कि वह विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा सामिल हुए है.
टीम इंडिया विश्व कप 2023 में विजय रथ पर सवार रही है. वह अभी सात में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारतीय टीम को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष लीग मैच खेलने हैं. इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को हो सकता है. फिर 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल है.
ऐसे में हार्दिक पांडिया के ना होने से भारतीय टीम जरूर अपने टीम कॉम्बिनेशन में उनको मिस करेगी. बीसीसीआई के सूत्रों से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय हार्दिक पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी. भारतीय टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे.
हार्दिक पंड्या को 19 अक्टूबर लगी थी चोट,प्रसिद्ध कृष्णा का चयन सबको हैरान करने वाला
प्रसिद्ध कृष्णा का चयन भी भारतीय टीम में सबको हैरान करने वाला है, क्योंकि वो एक तेज गेंदबाज है. पहले यह उम्मीद थी यदि हार्दिक पांडिया टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कोई ऑलराउंडर ही आएगा, लेकिन इस अनुभवहीन तेज गेंदबाज को शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुमति मिलने के बाद बाद भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा का कैसा है रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए अभी तक महज 17 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम पर 29 विकेट हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट हैं। प्रसिद्ध चोटिल होने से पहले वह टीम का नियमित हिस्सा थे। लेकिन उनके चोटिल होने के ही बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में उन्होंने लगातार दो गेंद पर मैथ्यू शॉट और स्टीव स्मिथ को आउट भी किया था।