AVN News Desk,IPL 2024 CSK vs GT LIVE Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने हैं. वही चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ख़बर लिखने तक CSK ने एक विकेट के नुकसान ने 104 रन बना लिया है । और रचिंद्र रविद्रन 46 रन बना कर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए । वही ऋतुराज गायकवाड़ 42 और अजिंक्य रहाणे 12 रन पर खेल रहे है।
गुजरात टाइटन टीम की कप्तानी शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. वही पिछली बार फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने ही गुजरात को हराकर खिताब जीता था.
इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच कड़ी टक्कर
आईपीएल में गुजरात टाइटन की टीम ने 2022 सीजन में दस्तक दी थी. वही तब उसने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहला ही सीजन जीता था. जबकि दूसरे यानी 2023 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह अब तक दोनों ही टीमें 5 बार आमने-सामने आई हैं. वही इस दौरान गुजरात टाइटन ने 3 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मुकाबले जीते हैं.
वही गुजरात टाइटन की टीम ने आईपीएल में दस्तक देने के साथ ही शुरुआती 3 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को करारी शिकस्त दी थी. मगर माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की इस सीएसके टीम ने फिर दमदार वापसी की. और वही उसने शुरुआती 3 मुक़ाबला हारने के बाद लगातार 3 मुकाबलों में गुजरात टाइटन को पटकनी दी है. अब यह मैच जीतकर CSK टीम को गुजरात टाइटन के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाना चाहेगी.
आज मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन.