नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड , इस इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्ड, वही पाकिस्तान के नदीम ने सिल्वर मेडल जीता।
वही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ गोल्ड हासिल किया।
ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया है। नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीतने मै कामयाबी हासिल की।
यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है और पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर जीता। उन्होंने 87.82 मीटर का शानदार प्रदर्शन निकाला।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का तीसरा मेडल है। पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। महिला लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने 20 साल पहले 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता कर अपने नाम किया था।
ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। भारत ओलिंपिक में साल 1900 से शिरकत कर रहा है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज से पहले किसी भारतीय ने गोल्ड छोड़िए किसी भी कलर का मेडल नहीं जीता था। नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी उषा का अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहना भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था।