AVN News Desk;IPL Live Score : CSK vs RCB इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 131 से ज्यादा रन बना लिए हैं. अनुज रावत और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट लिए हैं.
RCB vs CSK एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले जा रहे
चेपोक यानी चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले मेंं आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी सीएसके (CSK) की टीम इस मैच में गेंदबाजी कर रही है. इस मुकाबले से जुड़ी सारी अपडेट के लिए इस Avnnews.in पर विजिट करते रहे.
आरसीबी ने इस मैच में सीएसके को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया है. आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 और दिनेश कार्तिक ने 38 रन बनाए. सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार सफलताएं हासिल हुईं.
चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले मेंं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी (RCB) की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन 41 रन जोड़े. डुप्लेसिस ने काफी खतरनाक बैटिंग की और 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए. मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसिस और रजत पाटीदार (0) को आउट कर दिया था और आरसीबी को घुटने पर ला दिया था.
फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन रवाना कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए थे. बाद में मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (18) को चलता कर आरसीबी की परेशानी बढ़ा दी. आरसीबी की टीम के अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन जोड़कर आरसीबी को 173/6 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया . सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटक लिए.
सीएसके की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान शामिल हैं. वही रचिन रवींद्र के अलावा समीर रिजवी भी अपना आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. दूसरी ओर आरसीबी की प्लेइंग-11 में फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ और ग्लेन मैक्सवेल ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर शामिल किए गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.