Delhi Capitals (DC) Vs Sunrisers Hyderabad (SRH) Live Score, IPL 2025: आईपीएल /इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हो रहा है. मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद दिल्ली के सामने 164 रनों का टारगेट सेट किया.

अनिकेत ने जमाई फिफ्टी, स्टार्क ने झटके 5 विकेट

मैच में हैदराबाद टीम ने 18.4 ओवर में 163 रन बनाकर ढेर हुई. टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई, सिर्फ अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ही लड़ते नजर आए. अनिकेत ने फिफ्टी जमाई और उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. वही इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए.

आईपीएल

अनिकेत और क्लासेन के बीच 42 गेंदों में 77 रनों की पार्टनरशिप हुई. क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए. इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 22 रन जड़े. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. दिल्ली के लिए पेसर मिचेल स्टार्क का जादू चला और उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए.

इस मैच से केएल राहुल की वापसी

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. समीर रिज्वी को बाहर किया. उनकी केएल राहुल की एंट्री हुई. दूसरी ओर हैदराबाद टीम में जीशान अंसारी की वापसी हुई. उनके लिए सिमरजीत सिंह को बाहर किया.

इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है. जबकि पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद की बागडोर है. यह दिल्ली का दूसरा मैच है. वही उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. वही दूसरी ओर सनराइजर्स टीम है, जिसका यह तीसरा मुकाबला है. उसने अपना पहला ही मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे हार मिली थी. वही हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 से विकेट हार का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के बीच H2H

आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग ही देखने को मिली है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है, जिसने 13 मुकाबले जीते हैं.

वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 11 मैचों में हैदराबाद टीम को शिकस्त दी है. इससे पहले दोनों ही टीम जब आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से मैच जीत लिया था.

कुल मैच: 24
हैदराबाद ने जीते: 13
दिल्ली ने जीते: 11

आईपीएल में मैच में दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग-11

दिल्ली की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *