AVN News Sports Desk; DC VS CSK: आईपीएल 2024 का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है. यह मैच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा .आज जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है?
गुरु और चेले में आगे कौन?
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत खुद को महेंद्र सिंह धोनी का शिष्य मानते हैं. दोनों ही विकेटकीपर हैं. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 29 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. जिसमें 10 बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है. तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 19 बार हराया है. वही आज तक दोनों के बीच कभी भी कोई भी मैच टाई नहीं हुआ है.
आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों में कौन कहां है?
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक दो मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों मैच जीते हैं. इसके साथ ही कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ की टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स का नेट पॉजिटिव प्वाइंट 1.979 है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों ही मैच हार चुकी है. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शून्य अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. दो मैच हारने के बाद टीम का नेट-रन रेट नेगेटिव 0.528 है.
चेन्नई और दिल्ली स्क्वाड 2024:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा