Chennai  (CSK) vs  Bengaluru (RCB), IPL 2025: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. आईपीएल में आज के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.

आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था. बता दें कि चेन्नई ने अपने आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था. वही दूसरी तरफ आरसीबी (RCB) ने उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से पराजित किया था.

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सीएसके ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए. पहले जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए. उस ओवर में हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को अपना शिकार बनाया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा (4) को चलता कर दिया. सैम करन भी आठ रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया.

इसके बाद यश दयाल ने सीएसके को दो तगड़े झटके दिए. दयाल ने पहले सेट हो चुके बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. फिर उन्होंने ‘इम्पैक्ट सब’ शिवम दुबे की गिल्लियां उड़ा दीं. रवींद्र ने 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 31 बॉल पर 41 रन बनाए. वहीं शिवम ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 19 रनों की पारी खेली. शिवम के बाद सीएसके ने आर. अश्विन का विकेट गंवाया, जो लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर चलते बने.

पाटीदार ने जड़ी फिफ्टी, नूर की घातक गेंदबाजी

आईपीएल में आज के मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 196 रन बनाए. आरसीबी को इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई. साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. साल्ट का विकेट नूर अहमद ने लिया, जिन्होंने इस बल्लेबाज को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया. साल्ट ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 16 बॉल पर 32 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल (27) ने भी कुछ शानदार शॉट्स खेले, लेकिन अनुभवी आर. अश्विन ने उनकी पारी का अंत कर दिया. विराट कोहली इस मैच में लय में नहीं दिखे और 30 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. कोहली को नूर अहमद ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. कोहली के बाद लियाम लिविंगस्टोन (10) भी सस्ते में निपट गए. लिविंगस्टोन को नूर ने बोल्ड किया. जितेश शर्मा भी 12 रन बनाकर खलील का शिकार बने. विकेटों के पतझड़ के बीच कप्तान रजत पाटीदार ने 30 बॉल पर फिफ्टी जड़ी.
रजत पाटीदार 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए. पाटीदार को मथीशा पथिराना ने चलता किया, जिन्होंने 19वें ओवर में क्रुणाल पंड्या (0) को भी आउट किया. पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड (22*) ने सैम करन की गेंदों पर तीन छक्के लगाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचाया. सीएसके की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मथीशा पथिराना को दो सफलताएं हासिल हुईं. आर. अश्विन और खलील अहमद को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ. इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी हुई. वहीं आरसीबी की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज  भुवनेश्वर कुमार (भुवी) का कमबैक हुआ. दोनों ही गेंदबाज इंजरी के चलते अपनी-अपनी टीम के पहले मैच से बाहर रहे थे.

आईपीएल
RCB कप्तान रजत पाटीदार फिफ्टी लगाने के बाद

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे

वही पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. वही दूसरी ओर आरसीबी पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंक रही है. आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अबतक 33 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 मैचों में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. वही देखा जाए तो आरसीबी (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में. उसके बाद से आरसीबी ने इस मैदान पर लगातार आठ मुकाबले गंवाए हैं.

आईपीएल चेन्नई और बेंगलुरु के बीच H2H

कुल मैच: 33
चेन्नई जीता: 21
बेंगलुरु जीता: 11
बेनतीजा:1

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, जोश हेजलवुड, विराट कोहली,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिक सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *