IPL 2025 CSK vs MI LIVE Score Update: आईपीएल (IPL) 2025 सीजन का तीसरा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से बेहद ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 156 रनों का टारगेट दिया गया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की है.

चेन्नई टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और ओपनर रचिन रवींद्र ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगाई. रचिन ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रनों की कप्तानी पारी खेली. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिर में क्रीज पर आए, लेकिन 2 गेंदें खेलकर खाता नहीं खोल सके और नाबाद लौटे. मुंबई के लिए स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके.

मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले ही पहले ओवर में आउट हो गए थे. इसके बाद मुंबई ने संभलने की पूरी कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में गिरते रहे विकेट के कारण टीम आखिर में आकर एक लड़ने लायक स्कोर पर ढेर हो गई.
मुंबई ने 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए. टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. जबकि इस एक मैच में कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव 29 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. चेन्नई के लिए कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अपना जादू दिखाया और 4 विकेट झटके. खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. जबकि नाथन एलिस और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
हार्दिक की जगह सूर्या संभाल रहे कप्तानी
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण इस एक मैच के लिए मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दिया गया है. मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.
हार्दिक पांड्या इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पा रहे है. वही 43 साल के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच में उतरे हैं. वही माना जा रहा है कि यह उनके करियर का यह आखिरी सीजन हो सकता है यह सिर्फ कयास लगाया जा रहा है.
पिछले 5 मैचों में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह धोया
यदि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी रहा है. वही इस दौरान सीएसके टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. जबकि मुंबई इंडियंस को एक मैच में ही सफलता मिली है. 2023 सीजन से अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोई भी मैच हारी नहीं है. मुंबई इंडियंस को पिछली सफलता 12 मई 2022 को मिली थी.
ओवरऑल मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 37 आईपीएल मैच खेले गए है. इसमें मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 17 में चेन्नई सुपर किंग्स को सफलता मिली है. वही इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी है.
मुंबई Vs चेन्नई हेड-टू-हेड
कुल मैच: 37
मुंबई ने जीते: 20
चेन्नई ने जीते: 17

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद.
