AVN News,IPL 2023 CSK vs KKR Match Playing 11 Prediction: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वही यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 से शुरू होगा.

वही श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की ने अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है. उसने तीन मैच खेले और तीनों ही मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मजबूत लाइनअप से लड़ेगा ये गेंदबाज

पिछले दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली है. ऐसे में यह मैच जीतने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. वही केकेआर टीम में ओपनर सुनील नरेन, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ और धाशु बल्लेबाज हैं.

वही ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी अपनी प्लेइंग-11 में मोईन अली नाम का एक बड़ा हथियार जरूर रखेंगे, जो कि पिछले मुकाबले में भी खेले थे. वही सुनील नरेन ने पिछले मुकाबले में 39 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी.अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 गेंदों पर 54 रन जड़ दिया था . वही आखिर में रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों पर 26 रन ठोक डाले थे. और आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंद खेलकर तूफानी अंदाज़ में 41 रन बनाए थे.

सुनील नरेन के खिलाफ आईपीएल में मोईन अली का धाकड़ रिकॉर्ड

ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर ) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वही मोईन अली के आगे इन बल्लेबाजों का रन बना पाना बेहद ही मुश्किल रहेगा. खासकर सुनील नरेन के लिए, क्योंकि मोईन अली ने अब तक सुनील नरेन के सामने 11 बॉल डाली हैं, और जिसमें सिर्फ 20 रन बने हैं. मगर इस दौरान मोईन अली ने 2 बार सुनील नरेन को अपना शिकार भी बनाया है.

वही दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में बेबी मलिंगा कहे जाने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की भी आज वापसी हो सकती है. उन्हें थोड़ी चोट की शिकायत थी. ऐहतियात के तौर पर पथिराना को पिछला मुकाबला में नहीं खिलाया गया था. वही उन्होंने प्रैक्टिस में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. वही उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उतर सकते हैं.

आईपीएल
पूर्व कैप्टन सीएसके और मोईन अली फाइल फोटो

ये हो सकती है चेन्नई-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा .

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *