Asian Games 2023 Inauguration Ceremony: चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स का आज उद्घाटन समारोह हुआ और रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरंभ हुआ। जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए. और इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति प्रेम और समारोह में चार चांद लगाने के लिए डिजिटल आतिशबाजी की गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ 19वें एशियन गेम्स का आधिकारिक उद्घाटन हो गया। ये समारोह हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर के स्टेडियम में हुआ, जिसे अक्सर बिग लोटस के रूप में जाना जाता है।
भारतीय दल की लवलीना बोरगोहेन और हरमनप्रीत सिंह ने की अगुवाई
LED लाइट्स से चमचमाते स्टेडियम में भारतीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे। उन्होंने भारतीय ध्वज लहराते हुए भारतीय दल की अगुवाई की। भारतीय एथलीट ब्राउन और ग्रीन कलर की कॉस्ट्यूम में नजर आए। तिरंगा लहराते हुए भारत को आगे बढ़ते देख हर भारतीय गौरवान्वित और गर्व महसूस हुआ। उद्घाटन समारोह में दुनिया को एक नए दौर में कदम रखते दिखाया गया हैं। इस मौके पर एशियन देशों के बीच एकता को भी इस समरोह के जरिए दिखाने की कोशिश की गई।
https://twitter.com/i/status/1705573085947260928
बिग लोटस स्टेडियम 2018 के शुरुआत में एक फुटबॉल मैदान के रूप में डिजाइन किया गया था, इसमें 80,000 दर्शकों का बैठने की क्षमता है। भारत ने इस बार सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार भारत के 655 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। 2018 के जकार्ता एशियाड में इंडिया के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कुल मिलाकर इन खेलों में 45 देशों के 12000 से ज्यादा खिलाड़ी खेल के महा कुंभ में हिस्सा लेंगे .
https://twitter.com/i/status/1705557520549601616
इस मौके पर स्टेडियम में भारत-भारत /India -India का शोर गूंजा। स्टेडियम में कुर्सियों पर बैठे भारतीय दल ने आवाज लगाई- सबसे आगे होगा कौन? इस पर एथलीट्स ने कहा- भारत-भारत India-India। इसका शोर सुनकर एथलीट्स में जोश भर गया। स्टेडियम में LED लाइट्स के जरिए वाटर वेब बनाई गई। जिस पर शुभंकर ने पियानो बजाते हुए डांस किया। वहीं स्मार्ट हांग्जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टॉर्च बियरर्स ने मुख्य मशाल टावर को जगमग किया। इसी तरह के दिलचस्प नजारे उद्घाटन समारोह में चर्चा का विषय बना।
बजरंग-प्रज्ञानंद पर भी रहेंगी पुरे भारत की निगाहें
स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) में एशियन गेम्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे. बंजरंग एशियाड ट्रायल्स खेले बिना ही टीम में चुने गए थे. हालांकि विशाल कालीरमन इस वजन वर्ग में ट्रायल्स में विजेता हो कर आए हैं. पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा) का नाम सूची में शामिल है क्योंकि 2018 जकार्ता एशियाड स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने घुटने की चोट के कारण एशियन गेम्स से हटने का फैसला किया.
क्रिकेट में भी डबल गोल्ड मेडल की आस होगी पूरे भारत को
चीन के हांग्जो एशियन गेम्स में इस बार भी क्रिकेट को शामिल किया गया है. 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था, जहां बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम को भेजा था. लेकिन इस बार भारत(India ) की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भाग ले रही है. 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 2014 में श्रीलंकाई ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. महिला वर्ग में क्रिकेट मैच शुरू भी हो चुके हैं, जिसमें भारत (India ) सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. और पुरुष वर्ग मैं 27 सितंबर से मैच खेले जाएंगे।