Rape-Murder Case In India : भारत में आज के दौर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे नारे बहुत गूंजते हैं। ये नारे हमें बताते हैं कि समाज को बेटियों की अहमियत को समझना चाहिए और उन्हें बराबरी का पूरा हक देना चाहिए। हम यह कहते हुए नहीं थकते कि बेटियों को आगे बढ़ाना है, उन्हें पढ़ाना है, और उन्हें एक सुरक्षित माहौल देना है। मगर असल सवाल यह है कि क्या सच में हम अपनी बेटियों को बचा पा रहे हैं?

पढ़ाई कर रही बेटियाँ, मगर वह सुरक्षित नहीं

आज हमारी बेटियाँ पढ़-लिखकर ऊँची-ऊँची उड़ानें भरने का सपना देख रही और सपनों को पूरा भी कर रही हैं। वे डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, और पायलट , न्यायाधीश आदि बनना चाहती हैं। वे घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। मगर समाज के कुछ दरिंदे उनके सपनों को तोड़ने और रौंदने में लगे हैं। हर रोज़ देश के किसी न किसी कोने से खबर आती है कि एक और बेटी के साथ दरिंदगी हुई है। कभी स्कूल जाते समय, कभी कॉलेज से लौटते समय, कभी ऑफिस जाते हुए — हर जगह बेटियों पर खतरा मंडरा रहा है।

भारत में बेटी को सुरक्षा का अधिकार कब मिलेगा?

बेटियों को पढ़ाने का कोई मतलब ही नहीं है। अगर हम उन्हें सुरक्षा नहीं दे सकते। स्कूल से लेकर सड़कों तक और यहां तक कि घरों में भी, बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। ये कैसी विडंबना है कि हम बेटियों को आगे बढ़ने के लिए कह रहे हैं, लेकिन उनके कदम-कदम पर खड़े खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं?

दरिंदगी के पीछे की कमज़ोर मानसिकता

समाज में फैली ये दरिंदगी सिर्फ अपराधियों की गलती नहीं है, ये हमारी पूरी सोच और परवरिश की भी कमी है। जब तक हम अपनी सोच नहीं बदलेंगे और बेटियों को इज्जत और बराबरी का दर्जा नहीं देंगे, तब तक ये समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। हमें बच्चों को बचपन से ही सिखाना होगा कि किसी भी इंसान की इज्जत कैसे की जाती है और किसी की भी मर्जी के खिलाफ कुछ भी करना सरासर गलत है।

भारत

बेटियों की सुरक्षा — परिवार और समाज दोनों की जिम्मेदारी

सुरक्षा सिर्फ किसी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, ये हमारी भी जिम्मेदारी है। माता-पिता को अपनी बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी अच्छे संस्कार देने होंगे। उन्हें सिखाना होगा कि महिलाओं की इज्जत कैसे करनी चाहिए और उन्हें एक सुरक्षित माहौल कैसे देना है। अगर हम खुद से शुरुआत करेंगे, तो ये बदलाव समाज में भी अपने आप दिखाई देगा।

भारत में सख्त कानून और उनका सही पालन जरूरी

हमारे देश में रेप और यौन शोषण के खिलाफ सख्त कानून बने हुए हैं। लेकिन सिर्फ कानून बनाना ही काफी नहीं है। जरूरत यह है कि इन कानूनों का सही से पालन हो और अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। ताकि किसी भी दरिंदे की ये हिम्मत ना हो कि वह किसी भी बेटी की तरफ बुरी नजर से ना देख सके।

भारत

हमें जागरूक होने की बहुत जरूरत

आज समय आ गया है कि हम सिर्फ नारों तक ही सीमित न रहें, बल्कि असल में कुछ करें। बेटियों को बचाना और उन्हें एक सुरक्षित माहौल देना केवल सरकार का काम नहीं है, ये हम सबकी जिम्मेदारी और भागीदारी से होगा । हमें अपनी सोच को बदलनी होगी और बेटियों को सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना भी होगा। हर बेटी का हक है कि वह निडर होकर जिए, खुले आसमान में उड़ान भरे, और अपने सपनों को साकार करे।

नतीजा यह है कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा तभी सार्थक होगा जब हम बेटियों को सच में सुरक्षित माहौल देंगे। हर बेटी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित समाज बनाना ही हमारी सच्ची जिम्मेदारी है। हमें मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा ताकि हर बेटी पढ़ सके और अपनी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा कर सके — बिना किसी डर के।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *