AVN News Desk New Delhi: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका देते हुए सोमवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी ने एनडीए गठबंधन के साथ जाने का फैसला लिया है.

एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच जयंत चौधरी ने कहा है कि पार्टी के सभी विधायकों से चर्चा के बाद ही एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया गया है.

जयंत चौधरी ने विधायकों की नाराजगी पर कहा है कि हमने हमारे सभी विधायकों से बातचीत किया है. हमारे सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.

जयंत चौधरी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है. ये मेरे लिए मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान की बात है.

राष्ट्रीय लोक दल
जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष

पिछले चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल को किसी भी सीट पर नहीं मिली जीत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट, किसान और मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है. यहां पर लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं और 2019 के चुनाव में भाजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 8 सीटों पर ही विपक्षी गठबंधन ने कब्जा किया था. इनमें 4 समाज वादी पार्टी (सपा) और 4 बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के खाते में आई थी. लेकिन, आरएलडी को किसी भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी. यहां तक कि जयंत चौधरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समाज का भी साथ नहीं मिला था. यही नहीं, 2014 के चुनाव में भी जयंत चौधरी को निराशा ही हाथ लगी थी और एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार शायद एनडीए में आने से कुछ सीट मिल जाए. बेहर हाल ये तो जनता ही बताएगी जब चुनाव होगा और परीणाम आएगा।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *